सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15 वें उपराष्ट्रपति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली





दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन देश के 15 वें उपराष्ट्रपति के तौर पर आज शुक्रवार को शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद हासिल किया है।सीपी राधाकृष्णन ने रेड्डी को 152 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के कारण यह पद खाली हुआ था।राधा कृष्ण ने अंग्रेजी भाषा में उपराष्ट्रपति के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उपराष्ट्रपति महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित लगभग पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल मौजूद था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीश धनकर और हामिद अंसारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। जगदीप धनखड़ की इस्तीफे के बाद पहली बार में किसी सार्वजनिक समारोह में देखे गए।

  

Related Articles

Post a comment