बेगुसराय में भाकपा कार्यकर्ताओं ने निकाला पदयात्रा

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय जिले के मंझौल प्रखण्ड में भाकपा के देशव्यापी पदयात्रा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने रविवार को मंझौल में अंचल मंत्री संजीव सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में भाकपा के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर संजीव सिंह ने बताया कि मोदी सरकार देश के सरकारी उपक्रमों को औने पौने दामों पर पसंदीदा कॉरपोरेट के हाथों बेच रही है. एवं देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रही है. न्यायपालिका के अधिकारों को छीनते हुए विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाया जा रहा है. पदयात्रा में विभिन्न मोहल्लों में जनता के ज्वलंत सवालों को इकट्ठा किया गया और जनता से संपर्क किया गया. उक्त पदयात्रा मंझौल यूको बैंक के नजदीक से शुरू होकर मंझौल पंचायत 3 के वार्ड संख्या 5, 6, 7, 12, 13, 14 से गुजरते हुए मंझौल बखरी रोड सतियारा चौक होते हुए मंझौल यूको बैंक पर आकर समाप्त हो गया. मौके पर सचिव अर्जुन सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, कॉमरेड मुकेश कुमार, अरुण कुमार, जुबेर आलम, सुनील कुमार, शंभू साहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment