

सीपीआईएम ने किया प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2022
- Views
अश्वनी कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर/बिथान : प्रखंड कार्यालय पर सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि पोखर के भिण्डा पर बसे गरीबों को जल जीवन हरियाली के नाम पर उजाडा जा रहा है । हमारी पार्टी संघर्षों के बल पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के एक भी झोपड़ी को उजाड़ने नहीं देगी, साथ ही भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने के लिये सड़क से लेकर सदन तक जोरदार संघर्ष चलाएंगे | किसानों को यूरिया खाद समय पर नहीं दिए जा रहे हैं ,अफसरों और विक्रेताओं की सांठगांठ कर किसानों को लूटा जा रहा है । सभा की अध्यक्षता करते हुए खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामदयाल भारती ने कहा कि सरकारी जमीन पर बसे गरीब भूमिहीनों को उस जमीन का बासगीत पर्चा देने की बजाय सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर उजाड़ो अभियान चला रही है। उन्होंने कहा की सरकारी जमीन पर बसे हुए गरीबों को सरकार बासगीत पर्चा दे। यदि वह जमीन सरकार के काम लायक है तो दूसरी जगह पुर्नवास कर वहां से हटाया जाए, बसेरा अभियान के तहत सभी गरीबों को वास के लिए पांच डिसमिल जमीन दी जाए। उपस्थित वक्ताओं ने मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव को मांग पत्र दिया| सभा को जिला सचिव रामाश्रय माहतो,अंचल सचिव हरदेव मुखिया,रामनारायण राही, तरणी प्रसाद सिंह,अशोक कुमार,एतवारी मुखिया, रामचंद्र यादव,राम सिंहासन राय,प्रो.कमल नारायण यादव,धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम पासवान,उमेश साहू,पवन यादव,मंजय कुमार,लूटकुन यादव,चानो साह,भिखो राम,संतोष यादव अरविंद प्रकाश,जयकुमार,शिव सुंदर मुखिया आदि ने संबोधित किया ।

Post a comment