

मुजफ्फरपुर में एक दवा कारोबारी को अपराधियों ने दागी गोली : मां को घर छोड़कर लौट रहे थे दुकान
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Apr-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने 28 वर्षीय दवा कारोबारी को गोली मार दी है। गोली दाहिने तरफ पीठ में लगी है. घटना के बाद गंभीर स्तिथि में कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की है। जहा अपराधियों ने दवा कारोबारी को अपना निशाना बनाया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भिड़ जुट गई। लोगो ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। घटना के संबंध में आसपास के लोगो से जानकारी ली। वही, अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी ले रहे है. घायल युवक मीनापुर थाना क्षेत्र चापो छपरा के रहने वाले आदर्श कुमार है। वर्तमान में वे परिवार के साथ अहियापुर के विजय छपरा में रहते है. जीरोमाइल में दवा की दुकान है
बताया की दवा कारोबारी अपनी मां को घर छोड़ने गए थे। घर से दुकान की ओर वापस लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक कॉल आया। वे बाइक रोककर कॉल पर बात करने लगे। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे। बोला मारो गोली और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। तीन से चार फायरिंग की गई है। उनको एक गोली पीठ में जा लगी। जबतक लोग पहुंचते अपराधी मौके से फरार हो गए। एक अपराधी के हेलमेट पहन रखा था। दो अन्य ने मास्क लगाया था. इधर सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.

Post a comment