

महाशिवरात्रि पर शिवालय पर उमड़ी भक्तो की भीड़
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली में महाशिवरात्रि का पर्व सुगौली में धूमधाम से मनाया गया। ।महादेव टोला स्थित शिव मंदिर में भक्तों की आस्था उमड़ी हुई थी। यहां सुबह पांच बजे से जल चढ़ाने वालों की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई थी। सभी भक्त बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जल, पुष्प, और धतूरा चढ़ा रहे थे। इसी तरह प्रखंड के स्थानों पर महादेव मंदिर मंदिर में लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंच कर सभी भक्त बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जल, पुष्प, और धतूरा चढ़ा रहे थे। मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले ही दिन प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली थी। भीड़ को देखते हुए मंदिरों में जगह-जगह शिव भक्तों की टोली व पुलिस बल का इंतजाम किया गया था। कई जगह पर भंडारे का आयोजन भी किया गया था। शिवालय मंदिर के पुजारि कन्हैया झा ने बताया है कि सुगौली में यह शिवालय मंदिर है जो अपने पुरात्तव की की मिशाल है।जहां भगवान शिव की की पूजा होती है। मान्यता है कि शिव आराधना करने से आयु लंबी होती है। आने वाले संकट दूर होते है। यहां विराजमान शिवलिंग की बनावट देश के बाकी अन्य शिवलिंगों से भिन्न है।वही मौके पर प्रदीप सर्राफ,अंकुर चौधरी, प्रेम सर्राफ, ओम प्रकाश हिन्दू,राजन वर्णवाल, प्रशांत सर्राफ,बब्लू गुप्ता, विक्की कुमार,राजन कुमार, प्रविन कुमार,दीपम कुमार,विकास कुमार,प्रकाश कुमार,कुंदन कुमार,आकाश कुमार,किसन कुमार राजा कुमार, उज्जवल कुमार चंदन कुमार सहित कई उपस्थित थे

Post a comment