डीडीसी समीर सौरभ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूर्यपुर कॉलोनी में पहुंच बच्चों की क्लास लिया



मोतिहारी:--पीपराकोठी प्रखण्ड के सूर्यपुर पंचायत का निरीक्षण डीडीसी समीर सौरभ ने गुरुवार को किया। इस दौरान डब्ल्यूपीयू पर मनरेगा अंतर्गत हो रहे कार्यों सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को बारीकी से निरीक्षण किया। डब्ल्यूपीओ के कार्य की गति देख कर प्रशंसा की। उन्होंने मास्टर रोल की और एनएमएस की जांच की। निर्मित व निर्माणाधीन योजनाओं से संबंधित कई निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों से संतुष्ट दिखे। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूर्यपुर कॉलोनी में पहुंच बच्चों की क्लास लिया। बच्चों को पढ़ाया व कुछ प्रश्न पूछे। इस दौरान बच्चों के बेबाक हौंसले को देख प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं मध्यान भोजन का भी अवलोकन किया। स्कूल ग्राउंड में मनरेगा द्वारा लगाए गए वृक्षारोपण कार्य का भी देखा। उसके बाद सूर्यपुर कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से आवास बनाने पर चर्चा की। कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना सभी की जिम्मेदारी है। उसने आवास निर्माण में गति लाने का निर्देश दिया। मौके पर मनरेगा पीओ प्रकाश श्रीवास्तव, पीआरएस अवधेश प्रसाद कुशवाहा, जेई लूसी कुमारी, मुखिया संतोष कुमार शर्मा, पंचायत समिति जोगी माझी, उप मुखिया सुधीर शर्मा, वार्ड सदस्य हीरा प्रसाद यादव, दिलीप साह, रुस्तम अंसारी सहित अन्य उपास्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment