बेगूसराय में स्वर्गीय मिथलेश देवी के समर्पित श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बरौनी प्रखंड के सहुरी पंचायत निवासी स्व० रंजन साह की धर्मपत्नी स्व० मिथिलेश देवी का श्रद्धांजलि समारोह का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वैश्य जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बुटन साह ने किया तथा मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव साह ने किया। मुख्य अतिथि वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आजाद, चौरासी के सरदार अर्जुन साह, सुरेश साह, राजेश साह, प्रमोद साह, उमेश साह, कौशल कुमार साह आदि नेताओं ने सर्वप्रथम स्व० मिथिलेश देवी के उनके  चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला । स्व० मिथिलेश देवी के तीनों सुपुत्रों दिलीप साह, अरूण साह तथा वरूण साह ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

  

Related Articles

Post a comment