मनसाही के आरसेटी भवन में डेहरी सह वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का हुआ समापन। 35 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 









कटिहार मनसाही प्ररिक्षेत्र के आरसेटी भवन में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर डेहरी सह वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया। आर सेटी के निर्देशक गौतम भौमिक के नेतृत्व में शुरू किए गए। इस प्रशिक्षण में कुल 35 प्रशिक्षुओ ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया। प्रशिक्षण समापन के बाद एलडीएम एम के मधुकर ने तमाम प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रशिक्षकों को बैंक द्वारा मिलने वाले विभिन्न तरह के ऋण के बारे में आवश्यक जानकारी दिये। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु उत्साहित दिखे इस अवसर पर आरसेटी के रंजीत कुमार, डीएसटी जी. के. गौतम, प्रिंस कुमार सहित प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षु भी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment