

DIG ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2025
- Views
मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मोतिहारी के डीआईजी हरीकिशोर राय अचानक मोतिहारी के एसडीपीओ 2 कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुसफिल थाना अध्यक्ष ने हत्या लूट डकैती के कांडों में लापरवाही और पॉकेट डिस्पोजल को लेकर अनियमित बरती है, जिसको लेकर यह बड़ी कारवाई की गई है।।

Post a comment