अनुशासनिक कार्रवाई: एक सिपाही सेवा से बर्खास्त

दिनांक-18.02.2023 को न्यूज चैनल में ट्रेन नं0-19166 अप साबरमती एक्सप्रेस में जी०आर०पी० जवान द्वारा अवैध उगाही का विडियो प्रसारित हुआ था। उक्त वायरल विडियो के सत्यता की जाँच में रेल थाना मुजफ्फरपुर के सिपाही द्वारा अवैध उगाही करने के आरोप में सिपाही कृष्णकांत सिंह को दिनांक-19.02.2023 को निलंबित करते हुए, लाईन हाजिर किया गया तथा विभागीय कार्यवाही के विरूद्र स्पष्टीकरण की मांग की गयी, स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाते हुये विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी। विभागीय कार्यवाही के दौरान बचाव के कई अवसर दिये गये किन्तु आरोपित सिपाही द्वारा अपने बचाव में कोई भी ठोस साक्ष्य समर्पित नही किये। जाँच प्राधिकार द्वारा अपने मंतव्य में उल्लेख किये है कि ट्रेन सं0-19166 अप साबरमती एक्सप्रेस में अपचारी द्वारा मार्गरक्षण डियूटी के दौरान डरा धमका कर, जबरदस्ती रेल यात्रियों से अवैध रूप से रूपया वसूली की जा रही थी और यात्रियों के आक्रोशित होने पर अपचारी (सिपाही) ट्रेन के शौचालय में बंद हो गये, जिसे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह कृत्य आरोपित सिपाही का गंभीर प्रवृति, पुलिस विभाग की छवि आम जनो में धुमिल करने का दोषी पाये है।

अतः उक्त प्रमाणित आरोप के लिए आज दिनांक 20.09.2023 को पी०टी०सी० 719 कृष्णकांत सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

  

Related Articles

Post a comment