

डीएम प्रणव कुमार ने जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक : आधार सिडिंग और ई-केवाईसी शत प्रतिशत करने का दिया निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें कृषि, मत्स्य, पशुपालन, बागवानी, उद्योग, आत्मा, पौधा संरक्षण के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने सभी किसान भाईयों का ई-केवाईसी. शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया। साथ ही आधार सिडिंग सभी किसान भाईयों का सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की ये दोनों कार्य अविलम्ब और अनिवार्य रूप से करायें ताकि किसान भाईयों को सभी सरकारी लाभ सही समय पर मिल सके। यद्यपि उर्वरक की शिकायत कहीं से नहीं मिल रही है फिर भी लगातार निगरानी और निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। सघन बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्य समय-समय पर दिया जा रहा है। पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य हो रहे हैं। जिले में पौधों को कीटों द्वारा बचाने के लिए दवा तथा आवश्यक सलाह पौधा संरक्षण पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। उन्होंने कहा की जागरूकता शिविर लगाकर किसान भाईयों को जागरूक करें। किसान पाठशाला लगायें। जिला समग्र गव्य परियोजना अन्तर्गत देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत गाय दी जाती है। जिला पदाधिकारी ने कहा की इसका लगातार फाॅलोआॅप करें और उत्तरजीविता देखें। जाँच प्रतिवेदन एक माह में समर्पित करने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्य तथा पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकारण कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम उपस्थित थें.

Post a comment