बेगूसराय में होली पर्व एवं शब ए बारात को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक, जिले में 350 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय परिसर के कारगिल विजय सभा भवन में होली पर्व एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था सही से संचालन के लिए  जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) श्रीमती निशीत प्रिया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विदुत प्रमंडल, बेगूसराय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों में डा. नलिनी रंजन, चितरंजन सिंह,अशोक कुमार अमर, अमरेंद्र कुमार अमर, दिलीप कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, पैगाम-ए-अमन समिति मो. अहसन, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम अधिकारीद्वय ने बैठक में शामिल जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी होली पर्व एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिला प्रशासन से अपेक्षाओं के संबंध में आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। इस क्रम में सदस्यों द्वारा जिले में शांति एवं सौहार्द की ऐतिहासिक एवं ठोस परंपराओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही इस वर्ष आयोजित होने वाले इन पर्वों के मद्देनजर समुचित विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था के संदर्भ में विभिन्न सुझाव यथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों के आसपास पुलिस गश्ती में वृद्धि करने, अश्लील गानों के प्रयोग को रोकने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, साफ-सफाई एवं निर्बाध विदयुत आपूर्ति तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों के आसपास रोशनी की समुचित व्यवस्था आदि से संबंधित विषयों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए । अधिकारीद्वय ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न महत्वपूर्ण सुझावों की सराहना की तथा कहा कि समिति सदस्यों द्वारा प्राप्त फीडबैक से जिला प्रशासन को अहम सहयोग प्राप्त होता रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में होली पर्व एवं शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण से संपन्न करने हेतु प्रतिबद्ध हैं तथा इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है ताकि जिले में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी मंशा को ससमय विफल किया जा सके। अधिकारीद्वय ने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे भी सजग रहें तथा किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों के संबंध मैं जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल जिला प्रशासन उपलब्ध कराएं ताकि ससमय समुचित कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों एवं बेगूसराय के नागरिकों को होली एवं शब- ए-बारात की बधाई एवं हार्दिक शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे एवं सामाजिक तारत्मयता को बनाए रखते हुए इन पर्वों को मनाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल में इन सभी पर्वों को संपादित कराने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित तैयारियां कर ली गई हैं। इस क्रम में उन्होंने बताया कि होली पर्व  शब-ए-बारात के मद्देनजर जिले में समुचित विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 350 स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में 7 मार्च से 9 मार्च तक के अवधि में तीन पालियों में लगभग 30 वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के मद्देनजर धारा 107 दं.प्र.सं. के अधीन शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने, धारा 116 (3) दं.प्र.सं. के अधीन बंध पत्र भरवाए जाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ नए असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ विवादित धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, विवादित कब्रिस्तानों तथा हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने, विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित न हो इस दिशा में समुचित कार्रवाई करने, होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में

  

Related Articles

Post a comment