विद्यालय के औचक निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी।

अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर/हसनपुर : समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह गुरुवार को हसनपुर प्रखंड के रामपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने वर्ग में घूमकर बच्चों से बात किया और उपस्थित शिक्षकों से बातचीत किया और प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. 



रामपुर में बन रहे ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का भी अवलोकन किया कार्य को संतुष्ट पाया . वहीं निरीक्षण के लिये जिलाधिकारी शासन स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय भी पहुंचे, लेकिन विद्यालय के पास रेलवे गुमती के बंद रहने के कारण गाड़ी से उतरकर पैदल ही गुमती पार कर विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कविता सुना और उनकी प्रशंसा की. निरीक्षण के क्रम में चापाकल, स्कूल की साफ सफाई, शिक्षक उपस्थिति पंजी और छात्र उपस्थिति पंजी को भी देखा और प्रधानाध्यापक विजय कुमार राय से भी पूछताछ किया. प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी , कमरे की कमी और अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसके शीघ्र  निदान की बात उन्होंने कही. 



मौके पर एसडीओ ब्रजेश कुमार, बीडीओ जयकिशन, सीओ आनंदचंद्र झा व अन्य उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment