डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से EVM/वी.वी.पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण


मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार 


मुज़फ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से ई.वी.एम./वी.वी. पैट वेयर हाउस सिकन्दरपुर का निरीक्षण किया गया.


जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को ई.वी.एम. वेयर हाउस केे पूरे भवन की सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र लगाने का निदेश दिया गया.


ई.वी.एम. की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु वेयर हाउस में प्रतिनियुक्त 03 सुरक्षा प्रहरी के साथ 01 ए.एस.आई. की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया, साथ ही साथ चिन्हित 60-60 की संख्या में ई.वी.एम./वी.वी.पैट को सभी राजनीतिक दलों की निगरानी में प्रशिक्षण हेतु निकाला गया और कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय गन्नीपुर मुजफ्फरपुर भेजा गया.


निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि, लोक जन शक्ति पार्टी के प्रतिनिधि, कांग्रेस के प्रतिनिधि, जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक, डी.आर.डी.ए. -सह- प्रभारी ई.वी.एम. कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी मौजूद थें.

  

Related Articles

Post a comment