

AES/चमकी बुखार पर नियंत्रण और बचाव को लेकर डीएम ने वाहनों को किया रवान
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
लगातार बढ़ रही गर्मी से AES/चमकी बुखार का खतरा मंडरा रहा है, इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग त्यारियों में जुटी है, इसी करी में चमकी को धमकी के तहत समाहरणालय परिसर से डीएम प्रणव कुमार ने लगभग 24 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो गांव गांव जाकर लोगो को AES/चमकी बुखार के प्रभावी नियंत्रण और बचाव को लेकर जागरूक करेंगे, इसी करी में चमकी को धमकी के तहत वाहनों को रवाना किया गया. देखिए डीएम प्रणव कुमार ने क्या कुछ कहा

Post a comment