

डीएम ने सभी ERO डीटीओ व बीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक : लंबित डीसी विपत्रो के समायोजन का दिया निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Dec-2022
- Views
मुज़फ्फरपुर(संवाददाता/रूपेश कुमार) : सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा लंबित डीसी विपत्रों के सम्यक निष्पादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा सभी ERO, डीटीओ तथा सभी बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई.
जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचक सूची लिंगानुपात तथा निर्वाचक जनसंख्या अनुपात अभिवृद्धि हेतु सभी ERO एवं AERO को माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार कर आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया।
सभी लंबित डीसी विपत्रों के एक सप्ताह के भीतर समायोजन का निर्देश दिया गया.
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई. वंही बैठक में डीडीसी भी उपस्थित रहे.

Post a comment