

समाज में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किए गए चिकित्सक
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
ब्रह्मर्षि सेना सीतामढ़ी द्वारा शहर के कई चिकित्सको को वर्ष 2024 और 2025 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक श्रवण चौधरी,राजन पांडेय, बसंत कुमार सिंह, मिहिर राज, के सी शर्मा को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , संगठन के संयोजक अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को धरती पर दूसरे भगवान के रूप में देखा जाता है और उसमें भी अगर कोई चिकित्सक कुशल व्यवहार के साथ उत्कृष्ट कार्य करें तो उनका सम्मान होना चाहिए, इसी क्रम में इन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है, उपाध्यक्ष महेश कुमार और धीरज ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। जिससे चिकित्सकों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन हो सके।

Post a comment