

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नशाखुरानी गिरोह का दबदबा : कई लोगो को बनाया शिकार
- by Raushan Pratyek Media
- 04-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन गिरोह के द्वारा नशा का शिकार बनाकर लोगो को लुटने का मामला प्रकाश में आता है।
वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है जहा एक नही बल्कि चार अलग अलग लोगो को नशा गिरोह ने अपना शिकार बनाया.
नशाखुरानी गिरोह के शिकार मिठ्ठू नामक युवक जब होश में आया तो बताया की वह हिमाचल में काम करता है और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा तथा जंक्शन पर लगे नलका में पानी पीकर लौटे उसके बाद कुछ याद नहीं, जब नींद खुली तो खुद को अस्पताल में पाया और देखा की उसके पास न तो उसका सामान है और न ही जेब में पैसा. उसने बताया की उसका घर सीतामढ़ी जिले में है.
यूं कहे तो इस गिरोह ने उसे भीड़भाड़ वाली जगह पर ही शिकार बना डाला। इस कदर नशाखुरानी गिरोह की दहशत से साफ पता चलता है की उसे पुलिस का कोई भय नहीं.
बता दें की नशाखुरानी गिरोह द्वारा एक या दो नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चार युवकों को अपना शिकार बनाया गया. चारो को बारी बारी से नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया. बेहोशी की हालत में सभी को जीआरपीए के द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया, जहा दो व्यक्ति की पहचान तो हो गई लेकिन दो की अबतक पहचान नही हो पाई है.

Post a comment