

मरीन ड्राइव पर दुकान की अफवाहों पर ना दें ध्यान
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jul-2025
- Views
आवंटन के लिए टीम का किया जायेगा गठन, पूरी पारदर्शिता के साथ आमजनों को मिलेगी सूचना
पटना:-गंगा पथ पर बना रही पटना स्मार्ट सिटी की दुकानों के आवंटन से संबंधित किसी भी अफवाह पर आमजन ध्यान ना दें। *ऐसा पाया गया है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनफ्लुएंसर द्वारा दुकान के नाम पर राशि एवं कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं।* इससे बचने के लिये आमजनों को सतर्क किया जा रहा है। जो कि पुरी तरह से *भ्रामक एवं सत्य से विहीन* है। आम जनों को यह सूचित किया जाता है कि ऐसे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे *मरीन ड्राइव पर दुकान का आवंटन अभी नहीं किया जा रहा है। एलॉटमेंट की प्रक्रिया के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आवंटन के लिये इस टीम में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सदस्य शामिल रहेंगे।*
सभी मीडिया कर्मियों खासकर *सोशल मीडिया के पत्रकारों से भी निवेदन किया जाता है कि इस तरह की किसी भी भ्रामक खबर को अपने चैनल पर ना चलाएं।* एलॉटमेंट की प्रक्रिया को लेकर सूचित किया जायेगा।

Post a comment