बेगुसराय गढ़पुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों लोगों को इलाज कर दी गई दवाई सुई

प्रशान्त कुमार/चंद्र किशोर पासवान

बेगुसराय :- गढ़पुरा प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र में कुमाहरसो पंचायत के    लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तेज तर्रार युवा  क्म्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पूजा कुमारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए हेल्थ शिविर में कुमाहरसो गांव के दर्जनों लोगों को उपचार किया स्वास्थ्य शिविर में पंचायत के दर्जनों लोगों को विभिन्न तरह के बीमारियों को देखकर परामर्श के साथ दवाई,  सुई दिया गया  जिसमें कविता कुमारी, सुदामा देवी, पूनम कुमारी, राजीव कुमार, जूली देवी, लक्ष्मी माता, सुनैना देवी, चुनी लाल दास, सौरभ कुमार, सौरभ कुमार समेत  दर्जनों मरीजों किया इलाज जिसमे सर्दी, बुखार, खुजली, कमजोरी, घाव गैस, ज्वाइन पेन के मरीज स्वास्थ्य शिविर में अपना इलाज कराया जब से गढ़पुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पूजा कुमारी नियुक्त किए हैं तब से स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और लोगों को सरकारी अस्पताल के प्रति इलाज कराने में विश्वास जागा है यह काफी अच्छी पहल है।

  

Related Articles

Post a comment