डॉ.पिनाकी लाहा बने बीसीए समन्वयक



मोतिहारी: जिले के एलएनडी काॅलेज में भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ.पिनाकी लाहा ने बीसीए समन्वयक का पदभार ग्रहण किया। ज्ञातव्य हो कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीसीडीसी के हस्ताक्षर से हाल ही में इस आशय का आदेश निर्गत किया गया है। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार की उपस्थिति में डॉ. पिनाकी लाहा ने निर्वतमान बीसीए समन्वयक डॉ. सर्वेश दूबे से पदभार ग्रहण किया। पद ग्रहण की तिथि से इनकी कार्यावधि दो वर्ष होगी। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार विलक्षण प्रतिभा के धनी व अनुशासन प्रिय भौतिकीविद् डॉ.पिनाकी लाहा का नेतृत्व बीसीए विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। पदभार ग्रहण करने के उपरांत बीसीए समन्वयक डॉ. पिनाकी लाहा ने कहा कि यहां के फैकल्टिज, विद्यार्थी व कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से अध्ययनरत विद्यार्थियों का शत्-प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करते हुए यहां के शैक्षणिक माहौल को उच्चतम स्तर तक ले जाना ही मेरा उद्देश्य है। बीसीए कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर फोकस किया जाएगा। पदभार ग्रहण के मौके पर ले. दुर्गेश मणि तिवारी,  सहायक आचार्य राकेश रंजन कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन, डॉ.जौवाद हुसैन व रामानंद सहित सभी शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment