दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने को मातृ- पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया





मोतिहारी:--सुगौली नगर पंचायत के दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने 14 फरवरी मंगलवार को मातृ- पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रभुनंदन प्रसाद,संरक्षक नरेंद्र सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव कृष्णनंदन प्रसाद सिंह, गुरुकुल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रदेश निदेशक राकेश उपाध्याय और प्रदेश उप निदेशक अवधेश दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।जिसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बाद में बच्चो ने पुष्प अक्षत चंदन आदि का उपयोग करते हुए अपने माता पिता,अभिभावक आदि का पूजन किया।कार्यक्रम में बच्चो ने शानदार प्रस्तुति की। जय भारती और ये देश है वीर जवानों के गीत और नृत्य पर छात्राओं ने भारत की आध्यात्मिक और प्राकृतिक झांकी प्रस्तुत कर मन को भाव-विभोर कर दिया। तो समा-चकेवा का गीत पारंपरिक संस्कृति को जीवंत बना गया। जहां बांसुरी नृत्य ने समा बांध दिया वहीं पापा मेरे पापा पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के थिरकते पांवों ने मन पर जादुई प्रभाव डाला । नृत्य संगीत के पश्चात बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन प्रारंभ किया जिसको दतख कई माता-पिता भावुक हो गए। ऐसा नजारा था मानो कोई तीर्थ स्थल हो।मौके पर मुख्य अतिथि प्रभुनन्दन प्रसाद ने कहा कि आज के समय में बच्चो में इस प्रकार का संस्कार अति आवश्यक है। यह कार्य प्रथमतः माता- पिता का हीं होता है। दूसरे नंबर पर विद्यालयों का दायित्व बनता है। यह विद्यालय अपने दायित्व का निर्वहन सफलता पूर्वक कर रहा है।गुरुकुल के प्रदेश उप निदेशक श्री अवधेश दुबे ने कहा कि शिक्षा में भारतीयता हो उनकी संस्था इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रही है। विद्यालय के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुकुल के दिशा निर्देश के अनुसार 2017 से प्रत्येक वर्ष विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम का सफल आयोजन हो रहा है।जिसमे अभिभावकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीप्ति कुमारी,जाह्नवी कुमारी,जिया गुप्ता,सलोनी कुमारी,ईशा,रिया,ऋचा ,कामिनी, सोनाक्षी,कोमल,कामिनी, आर्या,परी की प्रस्तुति सराहनीय रही।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार साहनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

  

Related Articles

Post a comment