बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कटरा पीपापुल पर आवागमन ठप, मरम्मती कार्य शुरू



मुजफ्फरपुर : मौनसुन अभी ढंग से आया भी नही और मुजफ्फरपुर के बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढाव बड़ी तेजी से देखने को मिल रही है, जहा बीतें दिनों बागमती नदी जलस्तर में एकाएक वृद्धि होने से कई प्रखंडो के लोगो में भय उत्पन्न हो गया था, हालाकि पानी फिर धीरे धीरे कमी होने लगी थी, लेकिन एक बार फिर बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी कटरा पीपापुल से आवागमन करने वाले लोगो की बढ़ गई, क्योंकि कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पीपापुल ही सहारा है, ऐसे में जैसे जैसे पानी का दबाव बढ़ता है वैसे वैसे पीपापुल पर भी आवागमन का खतरा मंडराने लगता है.


वही रविवार की सुबह बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटरा पीपापुल के एक छोर पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हो गया, हालाकि पीपापुल के कर्मियों के द्वारा मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की दोपहर के बाद से आवागमन फिर से शुरू हो जाएगा.


आपको बता दें की बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के पंचायतों में बाढ़ जैसी हालत होने लगती है, लोग प्रभावित होने लगते है, हालाकि अभी वैसी स्थिति नही है. लेकिन नदी के जलस्तर में कमी और वृद्धि से स्थानीय लोगो की परेशानी बढ़ती दिख रही है.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment