

बेगुसराय बखरी में दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार भूमि पूजन संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी नगर परिषद बखरी प्रखण्ड के डरहा बागवन पंचायत में दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्र के विद्वान पंडित सुनील पाठक की देखरेख में भूमि पूजन का कार्य किया गया है। इस मंदिर का निर्माण करीब तीन दशक पूर्व तत्कालीन मुखिया रामशरण राय के द्वारा कराया गया था। तबसे प्रतिवर्ष चैत्र माह में यहां धूमधाम से मेले व पूजा का आयोजन होता रहा है। पूर्व मुखिया स्व रामशरण राय के पुत्र राजकुमार तथा ललन कुमार राय ने इस मंदिर के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। इन्होंने बताया कि मंदिर जीर्णशीर्ण हो चुका था। अब इसे ठोस व वृहत स्वरूप दिया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति थे।

Post a comment