

हर घर कचरा उठाव को लेकर कूडा़दान बाल्टी का हुआ वितरण।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Jun-2023
- Views
हथियादियरा गांव में कूड़ादान का वितरण करते मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्य।
हसनगंज. प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 05 में सोमवार को हर घर कचरा उठाव को लेकर कूड़ादान बाल्टी का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया रानी देवी की अगुवाई में 200 परिवारों के बीच 400 कूडा़दान बाल्टी का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया रानी देवी व उप मुखिया अंजुम आरा ने लोगों को बाल्टी के उपयोग को लेकर जागरूक किया. बताया हरा बाल्टी में गीला कचरा व नीला बाल्टी सूखा कचरा रखना है. मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन को लेकर कूड़ादान बाल्टी का वितरण किया गया. बताया सात निश्चय टू के अंतर्गत स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक राशन कार्डधारी को दो बाल्टी का वितरण किया गया. जिसमें आज 400 बाल्टी का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया. बताया कचरा उठाव को लेकर पंचायत में स्वच्छाग्रहियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो प्रतिनियुक्त स्वच्छाग्रही डोर टू डोर पहुंचकर कचरा उठाव करेंगे. साथ ही उस कचरा को कचरा घर में डालकर वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जाएगा, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस अवसर पर उप मुखिया अंजुम आरा, वार्ड सदस्य अनिल कुमार महतो, मोहम्मद अब्दुल्ला सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--- नवाज शरीफ

Post a comment