बिथान के स्कूलों में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर(बिथान):- प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों व अभिभावकों को जानकारी देने के लिये गुरुवार को सलह बुजुर्ग पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उजान उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम हुआ । इस अवसर पर  पदाधिकारियों द्वारा छात्र,छात्राओं व अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इस संबंध में उनका फीडबैक लिया गया।शिक्षा विभाग के बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है और कई बार जानकारी के अभाव में वे योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी विस्तार से छात्रों व अभिभावकों को दी।इन योजनाओं के साथ-साथ ‘शिक्षा संवाद’ में श्रम संसाधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,उद्योग विभाग तथा अन्य विभाग की चर्चा भी की गई, ताकि छात्रों के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों को उन योजनाओं से परिचित कराया जा सके।मौके पर बीडीओ आफताब आलम,राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार,मनरेगा पीओ अजय कुमार,मुखिया सुनीता देवी,प्रधानाअध्यापक रामाशंकर प्रसाद,प्रभारी अध्यापिका शबाना खातून  समेत कई अन्य गणमान्य शिक्षक एवम अभिभावकगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment