

बेगूसराय में भारत के प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में आम आदमी पार्टी के बैनर तले मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने एवं वहां जारी हिंसा और बलात्कार को रोकने में नाकाम रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन बेगुसराय समाहरणालय पर पूर्व जिला संगठन सचिव अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल एवं सिकंदर पटेल के नेतृत्व में किया गाय। वहां मौजूद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला संगठन सचिव अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश में महिलाओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है।उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह की घटनाएं घटी दुनिया के आगे देश का सिर शर्म से झुक गया है। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अधिवक्ता श्री शिवदयाल ने कहा कि जिनके पति ने कारगिल युद्ध लड़ा और उनके पत्नी को प्रधानमंत्री सुरक्षा तक भी नहीं कर सके, मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की जरूरत है। मणिपुर की हालात बेहद ख़तरनाक और डरावने है। दो महिलाएं को बंदुक के नोक पर हजारों आदमियों के सामने कपड़ा उतारने को मजबूर किया गया। हजारों लोग बेघर हो गए। घरों में आग लगा दी गई और प्रधानमंत्री विदेश में घुमते रहे। इस अवसर पर जोनल प्रभारी आर एन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शहजाद सैफी, सह प्रभारी अभिनव कुमार, अधिवक्ता तौकीर आलम, श्रीनारायण यादव, जितेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र, राजेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a comment