भोजपुर में 10 दिन पूर्व करंट से झुलसे बिजली मिस्त्री की हुई मौत


इलाज के दौरान पटना के बिहटा स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार की मध्यरात्रि उसने तोड़ा दम


पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम


गीधा ओपी क्षेत्र के गीधा स्थित पावर ग्रिड में बीते 11 दिसंबर की दोपहर घटी थी घटना


आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव में 10 दिन पूर्व करंट से झुलसे एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने पटना जिला के बिहटा स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार की मध्यरात्रि दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक को युवक कोईलवर थाना क्षेत्र कोइलवर वार्ड नंबर 10 निवासी शमसुद्दीन मियां का 42 वर्षीय पुत्र मो. बूटन है एवं वह पेशे से प्राइवेट बिजली मिस्त्री था। इधर मृतक के चचेरे भाई मो.इम्तियाज ने बताया कि 11 दिसंबर की दोपहर गीधा स्थित पावर ग्रिड में कुछ खराबी हो गई थी। जिसे बनाने को लेकर वह अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां गए थे। जाने के बाद उन्होंने लाइन शट डाउन कर दिया था। लेकिन काम करने के दौरान अचानक वहां लाइन आ गए। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पटना जिला के बिहटा स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां 10 दिन चले इलाज के बाद मंगलवार की मध्यरात्रि उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस अपने गांव ले आए। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना गीधा ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाइयों में तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां साबरा खातून,पत्नी अफसाना खातून व तीन पुत्र इरशाद,शहजाद एवं शाहिद है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां साबरा खातून,पत्नी अफसाना खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  

Related Articles

Post a comment