रेलवे कि भुमि होगी अतिक्रमण मुक्त

मोतिहारी:-- दरभंगा रक्सौल रेलखंड के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन कि भुमि होगा अतिक्रमण मुक्त। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एम  के सिंह के नेतृत्व में आज रेलवे कि भुमि का पैमाईश किया गया। पैमाईश में रेलवे विभाग कि भुमि को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर स्थाई और अस्थाई रूप से दुकान निर्माण करा कर वर्षों से इस पर व्यवसाई किए जा रहा था।  रेलवे भुमि कि अतिक्रमण को लेकर वरिये पदाधिकारी के निर्देश पर पिछले दिनों रेल पुलिस बल के द्वारा रेलवे के भुमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों को बंद करा दिया गया था। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जिला परिषद कि भुमि का पट्टा होने कि बात बताकर दुकान खोलना शुरू कर दिया। विवाद कि संभावना को देखते हुए रेलवे कि भुमि का पैमाईश रेलवे विभाग के द्वारा करवाया गया जिसमें दुकानदारों का दावा निराधार निकला अवैध रूप से अतिक्रमित भुमि रेलवे कि निकल गई। पेमाईश में रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप रेल पुलिस बल के अलावे अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। वही इस मामले को लेकर जब घोड़ासहन अंचला अधिकारी से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि खतियान के आधार पर या भूमि जिला परिषद का है।

  

Related Articles

Post a comment