

बेगूसराय कांग्रेस के अल्पसंख्यक पूर्व अध्यक्ष नहीं रहे, पीड़ित परिवार से मिले पूर्व विधायक अमिता भूषण
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jan-2023
- Views
*प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ बेगूसराय*
बेगुसराय में जिला अल्पसंख्यक सेल कांग्रेस क़े पूर्व अध्यक्ष हरराख निवासी सफीक साहब क़े आकस्मिक निधन पर प्रखंड और जिला क़े कांग्रेस नेताओं ने गहरी शोक और संवेदना प्रकट की है। जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह और पूर्व स्थानीय विधायक श्रीमती अमिता भूषण नें अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सफीक साहव एक बेहद संवेदनशील, सामाजिक और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से गहरे तौर पर जुड़े व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपनी, कर्मठता , कुशलता और नेकदिली से समाज में अपनी बिशिष्ट पहचान बनाई । उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक सच्चा समर्थक और मजबूत नेतृत्व खो दिया है। उनके पार्थिव शरीर को पूर्व विधायक अमिता भूषण सहित जिले क़े प्रबुद्ध कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झंडा और माला समर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। शोक संवेदना प्रकट करने बालों में पुर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी,ब्रजकिशोर सिंह, रामु सिंह, , जिला पार्षद अमित कुमार, जय प्रकाश साह, राम स्वरुप पासवान,सावर कुमार ,आनन्द प्रेम,कुमार रत्नेश टुल्लू,सचिदानंद सिंह,राघव कुमार,ब्रजेश कुमार,विजय सिंह,श्रीकांत राय,प्रभांशु बिट्टू, चुनचुन राय, नारायण सिंह,अशोक राय,ओमप्रकाश सिंह,शशिशेखर राय,रामसुमिरन सिंह,मदन सिंह,ब्रजेश कुमार,प्रिंस,कुड़ूस अंसारी, कमर अंसारी, हीरा झा,अमित कुमार, अजय सिंह, आदि शामिल रहे।

Post a comment