डीएवी में नॉलेज एंड स्किल का एक्जीविशन

मोतिहारी: जिले के कोटवा रोड स्थित सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के नॉलेज एंड स्किल का एक्जीविशन किया गया। एक्जीविशन का उद्घाटन डीएवी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। प्राचार्य कौशिक विश्वास ने इस एक्जीविशन के अवलोकनार्थ पधारे अतिथियों डीएवी शिवहर तथा डीएवी नरहा पानापुर के प्राचार्य एन के सिंह व मुरारी पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्य कौशिक विश्वास के हवाले से मीडिया प्रभारी आदित्य तिवारी ने बताया कि प्राचार्य के साथ आगंतुक अतिथियों ने दोनों विंग्स जाकर प्रत्येक प्रोजेक्ट्स व मॉडल का बारीकी से अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि इस एक्जीविशन के तहत कक्षा चतुर्थ से बारहवीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रोजेक्ट्स बनाकर अपनी मेधा का दमदार प्रदर्शन किया। अभिभावक की ओर से एलएनडी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ.कुमार राकेश रंजन ने मॉडल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल के उपवन में अध्यापकों के प्रयास से छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्टतम व सराहनीय है। जुनियर व सीनियर दोनों विंग्स में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विधाओं में निर्मित मॉडल व प्रोजेक्ट्स अपनी जीवंतता की तस्वीरें बयां कर रही हैं। विद्यार्थियों की पूरी लग्नशीलता से विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, नैतिक शिक्षा सहित सभी विषयों में निर्मित कलाकृतियां आगंतुक अभिभावकों व अतिथियों का ध्यान आकर्षित कर रही थी। रूडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक, विलियम शेक्सपीयर की रोमियो एंड जूलियट व प्रेमचंद की कफ़न जैसी रचनाओं का डम्मी बुक बरबस ही आगंतुकों का ध्यान खींच रहा था। अंग्रेजी में टेंस, नाऊन, प्रोनाऊन, भर्ब, एडभर्ब, एडजेक्टिव, प्रीपोजिशन, कंजक्शन, इंटर्जेक्शन व आर्टिकल्स पर तैयार प्रोजेक्ट्स से विजिटर्स भी अपना ज्ञानवर्धन करते देखे गए। नैतिक शिक्षा चित्र प्रदर्शनी में समर आनंद द्वारा चार्ट पेपर पर हस्तलिखित आर्य समाज के नियम भी सुंदर दिख रहे थे। आगंतुक अभिभावकों व अतिथियों ने प्रोजेक्ट्स देखते हुए संबंधित विद्यार्थियों को रिमार्क्स देकर उनका हौसला वर्धन किया। परिसर में अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा तैयार फुड स्टॉल भी नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से भरा पड़ा था। विद्यार्थी व अभिभावकगण ने कतारबद्ध होकर चाउमिन, पावभाजी, पेस्ट्री, चाट, गोलगप्पा, चाट, कॉफी व आईसक्रीम जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद परीक्षण किया। चटपटे चाट व गोलगप्पा कांउटर पर ज्यादातर प्राइमरी बच्चे कतार बनाकर क्रय करते हुए खा रहे थे। डीएवी प्रबंधन का यह नॉलेज एंड स्किल  एक्जीविशन आगंतुक अभिभावकों का दिल जीत लिया।

  

Related Articles

Post a comment