

पटना में कवारी के गोदाम और कमेटी हॉल में लगी भीषण आग ۔۔आग लगी के दौरान गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट ۔۔इलाके में मची अफरा-तफरी
- by Ashish Pratyek Media
- 10-Jan-2023
- Views
पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड स्थित सोमवार की देर रात एक कवारी गोदाम के आग लग गई ۔۔आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरी तरह आग पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया ۔۔जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई ۔۔आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल में भी लग गयी । कमेटी हॉल को भी पूरी तरह आग अपनी चपेट में ले लिया ۔۔कमेटी हॉल में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे ۔۔۔۔आग पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियां पहुंची । आग काफी भीषण लगी थी ۔۔ स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया ۔۔कई घरों को पुलिस ने खाली कराया गया ۔۔पूरी रात स्थानीय लोगों की सड़क पर गुजरी ۔۔۔आग इतना भयानक था कि ۔۔पूरी तरह कबाड़ी और कमेटी हॉल को राख कर दिया ۔۔۔आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है ۔۔इस आग लगी के दौरान लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है ۔۔۔

Post a comment