2.jpeg)

फाइनेंस कर्मी को गोली मार किया जख्मी
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Apr-2024
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से निकलकर सामने आ रही है जहां एक फाइनेंस कर्मी को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट पाट की नीयत से गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी की पहचान सहीयारा थाना क्षेत्र के दिहठी मनरिया वार्ड नंबर 7 निवासी वीरेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है। घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के बसबरिया की बताई जा रही है। घटना को लेकर जख्मी की पत्नी सुंदरम ने बताया कि उनके पति विभिन्न मॉल एवं अमेजॉन से पैसे का कलेक्शन कर बैंक में जमा करने का काम बीते कई वर्षो से करते हैं जिस क्रम में पैसे को लेकर बैंक जाने के दौरान उक्त घटना को अंजाम दिया गया। जख्मी का इलाज सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। मामले को लेकर सदर डीएसपी 1 रामकृष्ण ने बताया कि लूट पाट से इंकार करते हुए बताया की बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस के द्वारा जख्मी के बाइक एवं पैसे को सुरक्षित रख लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है जैसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a comment