बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,चार परिवार हुए बेघर


मोतिहारी:--पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के रामपुर कोंडर गांव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें चार लोगों के घर जल गए। अगलगी की इस घटना में घर में अनाज, कपड़े, बिछावन, जेवर के साथ ही नगद रुपये भी नष्ट हो गए। वहीं इस घटना में मनोज कुमार का टेंट का सामान भी जल कर खाक हो गया।जानकारी के अनुसार मनोज के फूस के घर में बिजली के सॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसमें तकरीबन दस लाख की टेंट का सम्पत्ति जल कर खाक हो गई। वहीं स्थानीय मुखिया भोला पासवान व मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण हीं यह घटना घटी है। हमलोग विगत एक वर्ष पहले से जर्जर तार बदलने के लिए विभाग को लिखित शिकायत की लेकिन विभाग ने एक न सूनी और इतनी बड़ी घटना घट गई।हलांकि इसमें किसी के जान को कोई खतरा नहीं पहुंचा है। लेकिन हमारी व्यवसायिक टेंट का सामान जो पाई पाई जोड़ कर इकट्ठा किया था वो सभी जल कर खाक हो गया।और इसका सारा जिम्मेवार बिजली विभाग के जेईई है।यहां बता दें कि आग लगते ही मनोज के परिवार के लोग चिल्लाने लगे। शोर सुन कर लोग उनके घर की ओर दौड़ने लगे। जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपट विकराल हो चुकी थी। इसमें मनोज के घर के साथ अन्य तीन और लोगों के घर को चपेट में ले लिया। वहीं  स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना देकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजने का आग्रह किया तथा खुद पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। आग बुझने के एक घंटे बाद अग्नि शमन की गाड़ी पहुंची। वहीं बिजली विभाग के जेई से ग्रामीणों ने फोन संपर्क किया और मौके पर आने की अग्रह की लेकिन बिजली विभाग के जेईई घटना स्थल पर नहीं पहुंचे।और ना हीं किसी प्रकार की कोई कार्यवाही समाचार लिखें जाने तक की थी।

  

Related Articles

Post a comment