भयमुक्त मतदान को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में दियारा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा आम चुनाव 2025 को भयमुक्त एवं निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू रंजन कुमार के नेतृत्व में बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार व सुरक्षा बलों के साथ दियारा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
एसडीपीओ टू ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसते हुए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
फ्लैग मार्च सर्वाराम दियारा, बकिया सुखाय पंचायत, बकिया दियारा, बकिया रानीचक सहित गंगा किनारे दोनों ओर किया गया। अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी भी हुई। मतदाताओं से अपील की गई कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
फ्लैग मार्च से जहाँ आम जनों में विश्वास और सुरक्षा की भावना जगी, वहीं अपराधियों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।


Post a comment