

कमरे के अभाव में बरामदे पर पढ़ाई को विवश
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Mar-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के प्रखंड अन्तर्गत रौनिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय निसहरा में दो कमरे का विद्यालय में एक सौ नामांकित छात्र छात्राएं को पठन पाठन में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है . विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय किशोर पोददार बताते हैं कि दो कमरे का विद्यालय में एक सौ नामांकित छात्र की पढ़ाई कराना काफी मुश्किल भरा हैं. विद्यालय की 21 डीसमल जमीन हैं. तीन कमरे की स्वीकृति प्राप्त हुई है. भूमि सीमांकन हेतु अंचल में आवेदन भी दिया गया हैं . एच. एम. ने बताया विद्यालय में शिक्षिका नीतू शर्मा, अपना खातुन , नकुल कुमार महतो पदस्थापित है. विद्यालय में कार्यालय तक का कमरा नही हैं. शौचालय एवं पेयजल की पूर्ण व्यवस्था हैं. दो कमरा के कारण एक कपरा में मध्यान्ह भोजन चलता हैं तो दूसरे में पढ़ाई होती हैं ऐसी परिस्थिति में एक सौ बच्चों को पठन पाठन काफी मुश्किल भरा हैं . शिक्षा विभाग इस ओर उदासीन है नही तो कमरे का निर्माण कराकर विद्यालय का विकास करते हुए छात्रों को बैठने की व्यवस्था की जाती. विद्यालय तक जाने का रास्ता भी नही हैं. वर्षात के मौसम में बच्चों को परेशानी झेलनी होती हैं. शिक्षा विभाग की निष्क्रियता आज भी बरकरार दिखती हैं .

Post a comment