बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना BJP ऑफिस मे किया प्रेस वार्ता

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

जीवेश मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं ,समाधान यात्रा से पहले भी मुख्यमंत्री ने कई यात्राएं की है। 

इसके पूर्व जितनी यात्रा हुई उसमें जनप्रतिनिधियों को बोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहा,  जनप्रतिनिधि बेबाकी से अपनी बातें मुख्यमंत्री से करते रहे हैं लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री की इस समाधान यात्रा में हर जगह पर ध्यान ही उत्पन्न हो रहा है।  जीवेश मिश्रा ने कहा मूलभूत समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा।  जिले की समस्या कुछ और लेकिन समाधान किसी और चीज का हो रहा है। जिला प्रशासन ने पत्र जारी किया है कि जनप्रतिनिधि , सांसद व विधायक स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे, मारे विधानसभा में जो समस्या होगी वह मुझे नहीं उठाना है, 

बिहार सरकार ने जो बिंदु तय किये है उसी पर जनप्रतिनिधि बोलेंगे। जीवेश मिश्रा ने कहा पहली बार जनप्रतिनिधियों के अधिकार का हनन हो रहा है, जो एजेंडा सेट किया गया है उसी के ऊपर हम सबों को बात करनी है। नल जल दिखाने के लिए भी चिन्हित जगह पर ही मुख्यमंत्री जा रहे हैं, उसी चिन्हित जगह पर जाकर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे।  पूरे बिहार में इस समय किसानों को यूरिया की समस्या है, आज भी बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है महिलाओं को पीटा गया है। जीवेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया और कहां किसानों का समाधान कौन करेगा। केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त यूरिया दी गई है लेकिन फिर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा। हमारा सवाल है मुख्यमंत्री से आप जब दरभंगा जा ही रहे हैं, 

जैसे छपरा में जाकर मेडिकल कॉलेज की समीक्षा किये है उसी तरह दरभंगा जाकर भारत सरकार ने जो ऐम्स बिहार को दिया है उस एम्स का क्या होगा आपके 22 बिंदुओं में एम्स कहीं नहीं है। आपके 22 बिंदुओं में दरभंगा का एम्स नदारद है। आप दरभंगा जा ही रहे तो दरभंगा की समस्याओं को संज्ञान में ले। 

दरभंगा में एयरपोर्ट कब बनेगा उसकी समीक्षा करनी चाहिए थी। 

मधुबनी के कई चीनी मिल कब शुरू होंगे जरा इसकी भी समीक्षा कर ले समाधान कर ले। रोटी पैदा करने वाले किसान यूरिया के लिए लाठी खा रहे हैं, दरभंगा जिला के सभी ब्लॉक में किसानों को बीज कम मिला है। जीवेश मिश्रा ने कहा आपने जिन सड़कों को रिमोट कंट्रोल के जरिए शिलान्यास किया है वह सड़के नहीं बन रही है । दरभंगा में सभी जिलों में बैठकर इस समस्या का समाधान कर देते तो मैं मानता कि आप कुछ काम कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा मेरी जब सरकार आएगी तो सुनवाई भी होगा दवाई भी होगा पढ़ाई भी होगा कार्रवाई भी होगी, महागठबंधन की सरकार में अस्पतालों से रुई भी गायब हो रहा है। कहां गई दवाई सुनवाई और कार्रवाई। हमारे विधानसभा में 29 विद्यालयों में बेंच डेस्क और शिक्षक नहीं है। छात्रों को विद्यालय नहीं जाने के लिए विवश किया जा रहा है। एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ रसोईया दीदी भूखे मर रही है। जीविका दीदी जिनको आप ठंड में बुलाकर बैठक कर रहे हैं बिना मानदेय के काम कर रही हैं। नीतीश कुमार को पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने लिखा खुला पत्र, दरभंगा की तमाम समस्याओं को सुलझाने का किया आग्रह।  जीवेश मिश्रा ने कहा

अगर इन समस्याओं का समाधान आप नहीं करते तो मैं आपकी समाधान यात्रा का बहिष्कार करूंगा

  

Related Articles

Post a comment