

जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - मौका मिला तो बैरिया जगदंबा नगर का कराऊंगा अपेक्षित विकास
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शुक्रवार को बैरिया जगदंबा नगर में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी इकट्ठा होकर पूर्व मंत्री के समक्ष मोहल्ले का कई ज्वलंत समस्या रखा। जिसमे मुख्य सड़क की नरकीय स्थिति, बिजली की जर्जरता, बीएलओ द्वारा नए लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में की जा रही मनमानी सहित कई मुद्दा प्रमुख था । पूर्व मंत्री ने स्थानीय लोगों के सभी समस्याओं को सुनकर उन्हें बताया की सरकार के द्वारा जगदंबा नगर जाने वाली मुख्य सड़क का टेंडर कर दिया है, नाल के साथ अगले दो महीने के अंदर सड़क का काम हर हालत में शुरू हो जाएगा। उन्होंने विद्युत समस्या के निदान के लिए मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात किया तथा दो दिनों के अंदर समस्या का निदान कराने का लोगों से वादा किया। श्री कुमार ने लोगों से कहा की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, मैं अधिकारियों से बात कर आपका नाम जुड़बाउंगा।
इस अवसर पर मोहल्ला वासियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि हम लोगों का जनप्रतिनिधियों से पूरी तरह विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा की विकास की बात तो दूर रहे बीते 10 वर्षों में जीतने के बाद कोई भी विधायक मेरे इलाके में नहीं आया है। लोगों ने कहा कि आपके द्वारा बीते 10 वर्ष पूर्व जगदंबा नगर में जो सड़कें बनाई गई थी, वह सड़क आज जर्जर होकर खंडहर हो गया है और हम मोहल्ला वासी जीलत की जिंदगी जी रहे हैं।
श्री कुमार ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब आप विकास की चिंता न करें , मैं लड़ाई लड़कर शहरी क्षेत्र से सटे कांटी क्षेत्र सभी इलाकों का प्राथमिकता पर विकास कराऊंगा, केवल मुझे आपका साथ चाहिए। लोगों ने श्री कुमार के इस आश्वासन के बाद हांथ उठाकर कांटी का विकास की लड़ाई में समर्थन देने का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हरि किशोर बैठा ने किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ कुशवाहा, बम बम शाही, रमेश पाठक,ओम बाबा, राकेश सिंह, अजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार, शंकर भगत, रामचंद्र भगत, दिनेश कुमार ,प्रभात कुमार, चंदन कुमार, अजय भगत, अंजन कुमार, बृजनंदन कुशवाहा ,हीरालाल पाठक, निखिल कुमारआदि ने जनसंवाद कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

Post a comment