

करेह नदी में निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का पूर्व विधायक ने लिया जायजा
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2025
- Views
सड़क,बिजली, उच्च स्तरीय पुलों ,स्वास्थ्य ,शिक्षा , कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन होने की बात कही।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान/ सिंघिया) :- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में करेह नदी पर कई उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा चुका है तथा अन्य उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस बाबत समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार राय ने दर्जिया बांध फुहिया से जगमोहरा बांध तक निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का जाएजा लेते हुए बताया की फरवरी 2025 तक उक्त पुल के निर्माण कार्य के पूरा हो जाने की प्रबल संभावना है। पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्च स्तरीय पुलों एवम टू लेन सड़कों के निर्माण हो जाने से यातायात का साधन काफी सुगम हो गया है। उन्होंने करेह नदी पर 68 करोड़ की लागत से राजघाट में निर्मित उच्च स्तरीय पुल , 30 करोड़ की लागत से लरझा घाट में निर्मित उच्च स्तरीय पुल तथा दर्जिया बांध फुहिया से जगमोहरा बांध तक निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के तैयार हो जाने से हसनपुर विधान क्षेत्र में यातायात के साधन में क्रांतिकारी परिवर्तन आने की बात कही एवम बताया की समस्तीपुर जिला के सबसे अंतिम छोड़ पर स्थित बिथान प्रखंड में दर्जिया बांध से
जगमोहरा बांध तक करेह नदी पर 467.41 मीटर की लंबाई में 50 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले बिथान प्रखंड के दर्जिया बांध फुहिया से जगमोहरा बांध तक करेह नदी में निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य के पूरी होते ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड क्रमशः हसनपुर , बिथान व सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में कई नए सड़क मार्गों की राह आसान हो जाएगी । तत्कालीन विधायक राजकुमार राय के प्रयास से लगभग 50 करोड़ 28 लाख की लागत से बनने वाला यह 467.41 मीटर उच्च स्तरीय पुल हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड के लिये लाइफलाइन पुल साबित होगा। बिथान प्रखंड के बाढ़ से घिरे रहने वाले चार पंचायत सलहा बुजुर्ग, सलहाचंदन, बेलसंडी एवं नरपा सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये यह पुल काफी महत्वपूर्ण होगा। वहीं इस इलाके के लोगों के लिए दरभंगा, कुशेश्वरस्थान, अलौली, खगड़िया, बेगूसराय , सहरसा से लेकर नेपाल के तराई क्षेत्र तक की यात्रा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।इसके अलावा क्षेत्र के व्यवसायिक समृधि में भी तेजी आएगी ।
उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य के पूरा होते ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सिंघिया प्रखंड के राजघाट पर 60 करोड़ की लागत से 516.64 मीटर में नवनिर्मित उच्चस्तरीय राजघाट पुल तथा 30 करोड़ की लागत से बिथान प्रखंड के लरझा घाट में निर्मित उच्चस्तरीय पुलों से होकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में काफी सहूलियत हो सकेगी । साथ ही हसनपुर प्रखंड से होकर गुजरने वाली सरहचिया से राजघाट तक 40 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर में निर्मित टू लेन सड़क तथा बिथान प्रखंड के सखवा चौक से भाया मेदो चौक , सुरहा , गरही , हरिपुर , गोहाचौक होते हुए बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड को जोड़ने वाली 30 करोड़ की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर सड़क यातायात के साधन को काफी सुविधाजनक बना दिया है तथा हसनपुर - बिथान व हसनपुर- सखवा मुख्य पीडब्लूडी सड़क में भी कई स्थान पर बाढ़ रोधी तकनीक से पुलों का निर्माण किया गया है ताकि आमलोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो सके। इसके अलावा दर्जिया से फुहिया तक बांध पर पक्की सड़क के निर्माण का कार्य भी बहुत तेजी से कराया जा रहा है तथा उक्त सड़क की चौड़ाई 24 फीट की बताई गई है जिस पर कालीकरण का कार्य जारी है। उक्त बांध पर निर्मित पक्की सड़क को निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ से भी बहुत जल्द जोड़ दिया जाएगा एवं फरवरी 2025 तक सभी निर्माण कार्य के पूरा हो जाने की जानकारी दी गई है। मौके पर पूर्व विधायक के साथ सलहाचंदन पंचायत के मुखिया राजेश कुमार महतो, पुल निर्माण एजेंसी के अभियंताओं के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a comment