

पूर्व विधायक ने कटरा का किया दौड़ा, कार्यकताओं से मिले : नए थानेदार से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर किया बात
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : रविवार को नववर्ष के प्रथम दिन जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कटरा प्रखंड़ का दौरा कर जदयू कटरा के कार्यकताओं से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर चामुंडा स्थान मन्दिर में लोगों से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाए दी. पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कटरा के नए थाना प्रभारी से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर बात किया और पूर्व प्रभारी द्वारा निर्दोष लोगों को फसाने की घटना की जांच की मांग की.
इस अवसर पर उपस्थित अन्य नेताओ में पूर्व प्रमुख राम बाबू सिंह जिला जदयू उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह, जवाहर लाल हाथी, सतीश सिंह, जिला जदयू महासचिव हुकुमदेव प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण राय, युवा जदयू अध्यक्ष कुणाल सिंह, राधे श्याम यादव, संजय राय, कैलाश प्रसाद यादव, जदयू नेता नीरज कुमार सोनू, गोपी सिंह, कटरा सरपंच सुधांशु प्रसाद, प्रो सुरेश साह, धर्मेंद्र चौधरी आदि प्रमुख थे

Post a comment