बेगुसराय में नये प्रशिक्षुओं का चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्पन्न



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगुसराय गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं का चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। समापन के अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार ने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण संस्थान में सबसे पहला पाठ है अनुशासन। गंगा ग्लोबल बी0एड0 काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने अनुशासन के बल पर ही अपना और काॅलेज का नाम रौशन किया है। समय से प्रतिदिन महाविद्यालय आना, प्रातःकालीन सभा में नियमित रूप से शामिल होना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों में भाग लेना वो भी सभी शैक्षणिक मापदंडों को पूरा करते हुए थोड़ा कठिन लगता है किन्तु स्व अनुशासन के कारण ये आसान हो जाता है। संस्थान के निदेशक व विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने इन चार दिनों में कई बार प्रशिक्षुओं से रूबरू हुए उन्हें मोटिवेट किया, स्किल्स को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षुओं को संबोधन कर कहा कि बदलाव के लिए शिक्षा बहुत बड़ा हथियार है आप चाहें तो बी0एड0 कोर्स के साथ NET, BPSC और UPSC की भी तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में GGITE आपका हर संभव सहयोग करेगा। मंच संचालन करते हुए परफॉर्मिंग आर्ट्स के सहायक प्राध्यापक परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि अच्छी आदतों को सीखना पड़ता है सीखना चाहिए। आज व्यवहार कुशलता एवं बेहतर कम्युनिकेशन भी सीखने की आवश्यकता है। शिक्षकों को अपना उत्साह को बनाए रखना भी आवश्यक है तभी वह बच्चों का सर्वांगीण विकास कर पाएगा। समापन के अवसर पर  अपराजिता कुमारी, नीलू कुमारी, क़ायनात ओवैसी, श्रृष्टि गौतम, विकास कुमार, मोनू कुमार, कुलदीप कुमार आदि नये प्रशिक्षुओं ने अपने चार दिनों के अनुभवों को साझा किया और कहा कि गंगा ग्लोबल का काफी नाम है कि यहाँ नियमित क्लासेज होते हैं इसलिए हमलोगों ने इसका चुनाव किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान हमलोगों ने पूरे कोर्स के स्ट्रक्चर के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम को जाना, यहां के रूल्स को जानने का अवसर मिला, मूल्यांकन, शिक्षकों की भूमिका, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का महत्व को समझा, शिक्षा में नाटक एवं कला का उद्देश्य तथा कम्युनिकेशन स्किल एवं बाॅडीलैंवेज के महत्व आदि को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। समापन के अवसर पर डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो0 अमर कुमार, प्रो0 पिंटू कुमार, डाॅ0 गुडडू कुमार सिंह, डाॅ0 अनिथा एस.,डाॅ0 अविनाश कुमार, प्रो0 धनंजय कुमार, कार्यालयकर्मी प्रकाश सिन्हा तथा मनीष कुमार के साथ सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment