गायघाट बीडीओ ने बेरुआ में जातीय आधारित गणना के कार्यों का किया निरीक्षण



Reporter/Rupesh kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के सभी पंचायतों में जातीय आधारित गणना शुरू है, जो की एक निर्धारित समय तक चलेगी. वही गणना के कार्यों में तेजी लाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने बेरुआ पहुंचकर गणना के कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही कार्य को समय पर पूर्ण करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए है.


बता दें कि गायघाट में लगभग 114 पर्यवेक्षक और तकरीबन 630 प्रगणक इस कार्य में जुटे है. कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण को लेकर पदाधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.

  

गायघाट प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने बताया की सभी पर्यवेक्षक और प्रगणक को निर्देश दिया गया है की विभागीय गाइडलाइंस के अनुसार काम करें और कार्य को स - समय पूरा करें, इसको लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया गया है.

  

Related Articles

Post a comment