गायघाट सामाजिक मंच ने की मांग : बोले - लगातार बढ़ रहा अपराध



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह गायघाट पश्चिमी प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षता निशा सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बिहार सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग की है कि आए दिन मुजफ्फरपुर में लूटमार की घटना, मर्डर, छीना झपटी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अतः इस पर रोक लगाने की मांग की है खास करके अहियापुर से बखरी के बीच शाम होते ही अपराधियों का बोलबाला हो जाता है किसी भी शरीफ आदमी के साथ छीना झपटी कि वारदात होती आ रही है, 

इसका ताजा उदाहरण कल दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार के साथ हुआ जो बहुत निंदनीय है विगत 4 महीने पहले गायघाट सामाजिक मंच के कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह से कीमती मोबाइल पिस्टल के दिखाकर छीन लिया गया. लोग जानते हैं कि थाना में एफ आई आर कराने के बाद उन्हें परेशानी के अलावा कुछ नहीं होगा ,जिस कारण बहुत ऐसे मामला है जो उजागर नहीं होता है.


कहा की मैं खास करके जिले के एसपी से मांग करना चाहता हूं, जीरो माइल के अहियापुर से बखरी के बीच शाम 6बजे से  रात्रि 12:00 बजे तक पेट्रोलिंग की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त की जाए, जिससे हमारे क्षेत्र लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें.


खास करके बिहार के मुखिया सुशासन बाबू से बोलेंगे कि आपका गृह मंत्रालय आपके अंदर में है, फिर भी प्रदेश में को भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है बिजली मांगने पर उनको मौत मिलता है उन्हें गोलियों से भून दिया जाता है यह तानाशाही ओर अफसरशाही पर लगाम लगावे, इमरजेंसी जैसा स्थिति हो रही है, इस घटना से बिहार ही  नहीं देश के विभिन्न राज्यों में भी बिहार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, सत्ता में बैठे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभी भी मांग करता हूं राज्य  की बिगड़ते हुए स्थिति पर अपना ध्यान आकृष्ट करें.

  

Related Articles

Post a comment