कड़ाके की ठंड को देखते हुए गायघाट सामाजिक मंच ने असहाय गरीबों के बीच वितरण किया कंबल




Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : गायघाट सामाजिक मंच के सौजन्य से बखरी पंचायत के ब्रह्मोतरा गांव में दीपक सिंह के दरवाजे पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह कि पत्नी  स्वर्गीय चंद्रकला देवी कि पांचवीं पुण्यतिथि समारोह में 21 असहाय गरीबों को कंबल वितरण किया गया. इस कड़ाके की ठंड में मंच ने यह महसूस  किया कि पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर कंबल वितरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.


सामाजिक मंच के मुख्य सचिव राजीव रंजन सिंह ने अपने दादी स्वर्गीय चंद्रकला देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया, साथ-साथ पूरी और खीर भी बांटा गया.


सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के अलावा ग्रामवासी अनिल कुमार सिंह, मंडल प्रमुख  (पंजाब नेशनल बैंक ,आरा)सह मंच के आईटी सेल प्रभारी भी शिरकत किए, उन्होंने भी अपने हाथों से गरीबों को कंबल वितरण किया.


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश रंजन "छोटू,"बृजमोहन सिंह, विभूति सिंह, विष्णु महतो , दिनेश राय, विजय राम, चलितर राम रविंदर कुमार सिंह इत्यादि कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

  

Related Articles

Post a comment