

कटिहार के दियरा में गैंगवार, अंधाधुंध फायरिंग में 1 की मौत,एसपी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया सर्च अभियान ।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Dec-2022
- Views
कटिहार के बकिया दियारा में वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार को दो गुटों के बीच गैंगवार हो गया.
दोनों ओर से हुई अंधाधुंध फायरिंग हुई है जिसमें एक अपराधी के मरने की बात सामने आ रही है. कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी कुख्यात मोहना ठाकुर और कुख्यात पिक्कू यादव उर्फ सुनील यादव के बीच गैंगवार हुई है. हालांकि सूत्रों के अनुसार कुख्यात पिक्कू यादव की मरने की सूचना मिल रही है लेकिन इसकी पुष्टि नही हो रही है.
अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. मौके पर तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है. इलाके में तनाव व्याप्त है. गैंगवार का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.गैंगवार की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद बरारी और सेमापुर ,कुर्सेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार इस पूरी घटना पर नज़र बनाये हुए है पूरे घटनाक्रम की स्थिति का जानकारी लिया है. गांव में तनाव का माहौल है, तीनों थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. एसपी जितेंद्र कुमार के आदेश पर गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.बता दें कि दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहेबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय है. मोहनाचांदपुर में मोहना ठाकुर का वर्चस्व है. इसको लेकर पिक्कू यादव गैंग के साथ लगातार गैंगवार की घटना होती रहती है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के सेमापुर काबर पथ पर टिकटिकी पाड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोहना ठाकुर के ट्रैक्टर चालक पिका यादव की हत्या कर दी थी. पिका रात के समय सेमापुर मक्का गोला में मक्का अनलोड कर वापस मोहनाडीह गांव लौट रहा था. तभी टिकटिकी पाड़ा के समीप कनपटी में गोली मार दी थी. इस घटना से चार दिन पूर्व बदमाशों ने मोहना ठाकुर के भांजा गुलशन को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

Post a comment