बिथान की धरती पर गीता पाठशालाका हुआ शुभारंभ

समस्तीपुर (बिथान): प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा बिथान की धरती पर गीता पाठशाला का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन आदरणीय एएसआई राम नारायण महतो , समाजसेवी प्रदीप सिंघी तथा बेगूसराय से पधारे  कंचन बहन , कुंदन बहन सहित बिथान के अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा  किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थानाध्यक्ष बिथान  दिल कुमार भारती ने कहा की सुख शांति के लिए ईश्वरीय ज्ञान जरूरी है । उन्होंने लोगों से  अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की । बताया जाता है की ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वह संस्था है जो की पूरे विश्व में आध्यात्मिक ज्ञान व चारित्रिक मूल्यों के उत्थान के प्रति सेवारत है । उसी की शाखा का बिथान स्थित कपिल पूर्वी जी के मकान में शुभारंभ हो चुका है । इस सेवा केंद्र के माध्यम से जन-जन तक अध्यात्मिक ज्ञान के द्वारा जीवन के भौतिक सुख बनाने की कला सिखाई जाएगी तथा गीता पाठशाला द्वारा गीता के  जिस राजयोग का वर्णन किया गया है उससे संबंधित राजयोग  प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा । इस अवसर पर  बेगूसराय से आई कंचन बहन के द्वारा  आध्यात्मिक सुख  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । वहीं कुंदन बहन के द्वारा सुखमय जीवन की कला बताई गई ।यह शिविर प्रतिदिन निशुल्क सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक और संध्या 3:00 से 4:00 बजे तक लगाया जाएगा । इस कार्यक्रम में कन्हैया पूर्वे, कपिल देव पूर्वे, डॉ राजेश कुमार, डॉ मधुकर कुमार ,कृष्ण कुमार टेबरिवाल ,  मनोज कुमार सर्राफ सहित कुंदन बहन ने सहभागिता  दी।

  

Related Articles

Post a comment