गायघाट में अनाज लोड ट्रक पलटा : बाल बाल बचे चालक


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर :   मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसके बाद मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. वही स्थानीय लोगो के द्वारा गायघाट पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस. बताया गया की इस घटना में बाल बाल बचे चालक और उपचालक. ट्रक पलट जाने से दोनो चोटिल हो गए जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को साइड कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई, दरअसल दुर्घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ के समीप की बताई है, जहा एक ट्रक पर गेंहू लोद था जो अनियंत्रित होकर पलट गई, गरीमत रही की ट्रक सड़क किनारे ही पलट गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था?


वही गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की सूचना मिली थी की गेंहू लोद एक ट्रक पलट गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को साइड कर दिया गया. इस घटना में चालक और उपचालक सुरक्षित है. पुलिस आगे की प्रकिया में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment