पताही में पीके यूथ क्लब का भव्य उद्घाटन



::  युवाओं ने लिया विकास का शपथ


:: लोगों की समस्याओं का निराकरण करना ही क्लब का उद्देश्य


:: शिकायतों और समस्याओं का अब त्वरित होगा निदान


मोतीहारी:--पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पूर्वी पटेल कॉलोनी, पताही पश्चिमी, बेलाहीराम बोकाने काला और बड़ाशंकर पंचायत में प्रशांत किशोर यूथ क्लब (पीके यूथ क्लब) कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ, जहां पर पूरे गाँवो से भारी संख्या में युवा व ग्रामीण शामिल हुए। साथ ही युवाओं ने समाजिक कार्यों के विकास की शपथ ली। पीके यूथ क्लब के उद्घाटन समारोह में पताही पुर्वी अध्यक्ष संतोष राउत, पताही पश्चिमी अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता, बेलाहीराम कौशल कुमार, बोकनेकला रवि महतो और बड़ाशंकर प्रिंस कुमार शिरकत किए। इस दौरान पीके यूथ क्लब की टीम ने जनसूराज यात्रा और क्लब के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीके यूथ क्लब की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुराज के द्वारा मोतिहारी जिले के 405 पंचायतों में क्लब का उद्घाटन होने वाला है। इसमें से ज्यादातर पंचायतों में पीके यूथ क्लब का उद्घाटन हो चुका है। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर से ऐसे युवाओं के लिए राजनीतिक मंच तैयार करना है जो अपने पंचायत में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिला में यूथ क्लब के द्वारा अलग अलग प्रतियोगिताओ की शुरुआत हो गई है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों युवाओं को नकद पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।  साथ ही क्लब के द्वारा पंचायत के अलग- अलग गावों से गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की आगे के प्लान है, जोकि इन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं। यहां पर यूथ क्लब के द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। मौके रामकिशोर मेहता, निरंजन राउत, संतोष महतो, भोला राउत, सत्यम कुमार, गौरव कुमार, आकाश कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 


जनसूराज के मुख्य चार उद्देश्य

1. पंचायत स्तर पर शिक्षा में सुधार लाना और इसके लिए प्रयास करना

2. पंचायत स्तर पर खेल कूद में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए एक मंच प्रदान करना 

3. पंचायत के विभिन्न गांवों में जन संवाद के जरिए वहां की समस्याओं का निवारण करना

4. पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय राशि आदि योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने की यूथ क्लब माध्यम बनेगा।

  

Related Articles

Post a comment