

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह दिल्ली इकाई के द्वारा साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन
- by Ashish Pratyek Media
- 13-Feb-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी/दिल्ली-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संगठित सखी बहिनपा मैथिलानी समूह दिल्ली(एन•सी•आर• इकाई)के द्वारा 19फरवरी2023 को भोजपुरी मैथिली अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली संस्कृत अकादमी सभागार में साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं!
इसमें मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहेंगे -
*परिचर्चा : मैथिली के विकास में प्रवासी की भूमिका
*नामचीन कविगण द्वारा काव्यपाठ
*मिथिलाक्षर, मिथिला पेंटिंग, एवं
अरिपन प्रतियोगिता
*मिथिला का खान-पान, हस्तकला की प्रदर्शनी सह बिक्री
*सर्वाइकल कैंसर जांच कैम्प
*सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रहेंगे।उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के अलावे सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की संस्थापिका आरती झा के संग संस्था के अन्य पदाधिकारी गण की भी उपस्थिति रहेगी।ज्ञातव्य हो कि सखी बहिनपा मैथिलानी समूह देश-विदेश में बसी मैथिलानियों का एक ऐसा समूह है जो मिथिला के कला,संस्कृति ,परम्परा एवं मैथिली भाषा-लिपि के संरक्षण-संवर्धन के संग मैथिलानियों के सर्वांगीण आत्मनिर्भरता द्वारा आत्मविश्वास विकास के लिए कार्य करती है।2019 में भी सखी बहिनपा दिल्ली एन.सी.आर इकाई द्वारा बहुत ही बड़े स्तर पर मिथिला मेला का आयोजन मैथिली भोजपुरी अकादमी के तत्वावधान में किया जा चुका है।
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की अध्यक्षा ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली वासियों को अपनी उपस्थिति द्वारा मिथिला की संस्कृति को जानने समझने एवं आयोजन को सफल बनाने का सादर आग्रह किया है।

Post a comment