

नाना ने चार वर्षीय नतीनी के रिस्तों को किया शर्मसार
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
मेला घुमाने के बहाने बलुआ बांस बिट्टा में किया दुस्कर्म . पुलिस ने दुष्कर्मी को किया गिरफ्तार . मासूम का सदर अस्पताल कटिहार में हो रहा उपचार . घटना स्थल की पुलिस ने की घेराबंदी . आरोपी के निशानदेही पर कपड़े किये बरामद
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी थानान्तर्गत चार वर्षीय मासूम नतिनि के साथ 38 वर्षीय नाना ने रिस्तो को किया शर्मसार . घटना की जानकारी मिलते हीं थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दलबल मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटे . बच्ची को उपचार के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा . आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार . पुलिस ने घटना स्थल बांस बिट्टा की घेराबंदी की . फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर जाँच में जुटी . प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजापुर पंचायत के बलुआ मेला में चचेरा नाना रूपो कुमार श्रृषि पिता स्व० फैमू श्रृषि मुसहरी टोला वार्ड एक निवासी ने चार वर्षीय मासून नतीनी सहित बच्चे को मेला घुमाने बलुआ ले गया जहाँ अन्य बच्चों को वापस घर भेज दिया लेकिन मासूम को टॉफी देकर केला खेत पार कर बांस बिट्टा में ले गया . जहाँ मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर नाना एवं नतीनी के रिस्तों को तार तार कर दिया . यहीं नही दुष्कर्मी आरोपी रूपो श्रृषि ने बच्ची को उठाकर बलुआ सेमापुर रोड आंगनबाड़ी केंद्र के निकट सड़क पर ले जाते लोगों ने देखा तो पकड़ा बच्ची बेहोश थी . खोज रहे परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस बल पहुंची पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए पुलिस निगरानी में अस्पाल भेजा . वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई . बच्ची के परिजनो ने पुलिस को बताया कि बच्ची को मेला दिखाने कब लेकर गया पता नही लेकिन बच्ची जब रात्री नौ बजे के बाद घर मै नही दिखी तो खोजना शुरू किया . काफी खोजबीन के बाद बलुआ सेमापुर सड़क में खोजने के क्रम में बच्ची को गोड में लिये आरोपी रूपो दिखा तो पुलिस को सूचना दी . पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया . आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बारीकी से जाँच शुरू की एक एक बिंदु पर जाँच करते हुए घटना स्थल बांस बिट्टा में पहुंची जहाँ आरोपी ने घटना को अंजाम दिया . घटना स्थल को थानाध्यक्ष ने तुरंत घेराबंदी कर प्रतिबंधित कर दिया . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार , महिला दारोगा प्रियंका कुमारी , पुअनि छोटू कुमार , दिवाकर सरकार ने पूरे घटना क्षेत्र का बारीकी से जाँच की एक एक सबूत इकट्ठा करने में जुट गये . भागलपुर से आई फोरेंसिक जाँच टीम ने घटना स्थल पर जाकर अधिकारी संग जाँच में जुटी . जांच में कपड़े आदि सामग्री घटना स्थल से बरामदगी कर साथ ले गई . वहीं पूरे इलाके में नाना द्वारा शर्मसार करने वाली घटना से लोगों ने घटना की निंदा की . लोगों ने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिये. सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार ने कहा कि पास्को एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपी रूपो श्रृषि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।।

Post a comment